कोरोना वायरस महामारी ने जिंदगी के हर पहलू को प्रभावित किया है. ईश्वर की अराधना भी इससे अछूती नहीं है. इस बार सावन में भक्तों को बाबा वैद्यनाथ धाम के वर्चुअल दर्शन होंगे. इस बार भक्त घर बैठे कर सकेंगे महादेव का दर्शन. इसके लिए जिला प्रशासन ने मंदिर प्रबंधन के साथ मिलकर खास इंतज़ाम किए हैं. कोरोना के चलते इस बार सावन में श्रद्धालुओं के लिए देवघर मंदिर नहीं खोलने का निर्णय किया गया है. मंदिर में सुबह और शाम की पूजा तो होगी. लेकिन भक्तों का मंदिर में प्रवेश वर्जित रहेगा. सावन की शुरुआत 25 जुलाई से हो रही है. सावन के महीने में भारी संख्या में भक्त बैद्यनाथ धाम पहुंचते है लेकिन कोरोना के चलते अब ऐसा नहीं हो रहा है. देखें वीडियो.
Due to the COVID-19 pandemic, the religious gatherings are halted in Deoghar. Devotees are not allowed to visit or pray at Baba Baidyanath Jyotirlinga Temple. Kanwar Yatra attached to it also gets canceled for the second consecutive year. Arrangements are being done for the virtual darshan of Baba Baidyanath Jyotirlinga. After Uttar Pradesh, Uttarakhand, Jharkhand also called off Kanwar Yatras. Watch the video to know more.