कोरोना सिर्फ भारत में ही कोहराम नहीं मचा रहा है. विश्व में 207 देश कोरोना की चपेट में हैं. अपने आप को सबसे शक्तिशाली बताने वाला अमेरिका भी कोरोना से बच नहीं पाया. कोरोना के अब तक 1 करोड़ 18 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. दरअसल अमेरिका ने कोरोना को लेकर कभी संवेदनशीलता नहीं बरती. कोरोना के बीच में ही उन्होंने अपने यहां स्कूलों को खोल रखा था. अब जबकि कोरोना ने अमेरिका में दोबारा सिर उठाना शुरू कर दिया है तो वहां स्कूलों को बंद किया जा रहा है. रिपोर्ट में देखिए सुपर पावर अमेरिका भी कोरोना के सामने किस कदर लाचार है.
Corona is not just affecting India only. There are 207 countries in the grip of corona virus. Even super power America could not escape from the havoc. More than one crore 18 lakh cases have been reported so far in America. It is assumed that american government never took corona pandemic seriously. In Middle of corona outbreak, they opened school there. Now corona cases are again surging in US. Watch in report, how America is helpless in front of corona.