scorecardresearch
 
Advertisement

Corona update: अबतक 50 करोड़ से अधिक vaccine की डोज लगीं, 24 घंटे में वायरस से 617 मौतें

Corona update: अबतक 50 करोड़ से अधिक vaccine की डोज लगीं, 24 घंटे में वायरस से 617 मौतें

कोरोना वायरस महामारी का कहर देशभर में बरकरार है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक- बीते 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार 628 नए मामले दर्ज किए गए हैं. और 617 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. तो 40 हजार से अधिक लोगों ने पिछले 24 घंटे में कोरोना को मात दे दी है. देशभर में कोरोना के एक्टिव मामले 4,12,153 हो गए हैं. और कुल कोरोना की संख्या 3,18,95,385 हो गई है. देशभर में 50 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. बीते 24 घंटे में 49 लाख 55 हजार लोगों को टीका लगा है. देखें वीडियो.

Coronavirus havoc continues in India. According to the Health Ministry's latest stats, in the last 24 hours 38,628 new Covid-19 cases were reported, which takes total active cases to 4,12,153, and total caseload to 3,18,95,385. And, 617 succumbed due to the virus. The Covid recovery rate in India now stands at 97.37%. More than 50 Crore doses of vaccine administrated to the people till now. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement