कोरोना के मामले देशभर में लगातार कम हो रहे हैं. पिछले एक दिन में ये आंकड़ा घटकर 50 हजार के नीचे आ गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 42 हजार 640 नए मामले सामने आए हैं. वहीं दूसरी तरफ भारत ने वैक्सीनेशन प्रकिया और तेज कर दिया. सोमवार के दिन देश में रिकॉर्ड 86 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया. देखें वीडियो.
Corona cases are continuously decreasing across the country. In the last 24 hours, this figure has come down to below 50 thousand. According to the data of the Ministry of Health, 42 thousand 640 new cases have been reported in the last one day. Watch video.