scorecardresearch
 
Advertisement

भारत में Corona की रफ्तार हुई धीमी, मरने वालों की संख्या में भी आयी कमी

भारत में Corona की रफ्तार हुई धीमी, मरने वालों की संख्या में भी आयी कमी

महीनों बाद भारत में कोरोना की रफ्तार कुछ धीमी पड़ गयी है. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या के साथ साथ मरने वालों की संख्या में भी भारी गिरावट आयी है. इस बीच भारत में कोरोना की वैक्सीन पर भी काम तेजी से चल रहा है और कई वैक्सीन अपने अंतिम पड़ाव पर हैं. सरकार ने साफ कह दिया है कि रेगुलेटरी बॉडीज के द्वारा पास करने के बाद ही वैक्सीन मिलेगी.

After several months, the speed of corona has finally slowed down in India. The number of positive cases per day and the death toll has decreased which is a huge relief. Meanwhile, work on the corona vaccine is also going on. The govt has clearly stated that the vaccine will be available only after regulatory bodies' clearance.

Advertisement
Advertisement