कोरोना संकट और लॉकडाउन पर आज गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व आरबीआई गवर्नर राघुराम राजन से बातचीत की है. पूर्व रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया गवर्नर राघुराम राजन ने राहुल गांधी से कहा- गरीबों की मदद के लिए सरकार को लगभग 65 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. डीबीटी के जरिए पहुंचाया जाए पैसा. राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाया कि कोरोना संकट में आपसी चर्चा की जगह मामलों का केंद्रीयकरण किया जा रहा है. राहुल ने कोरोना टेस्टिंग क्षमता में सरकार को इजाफा करना चाहिए. इस वीडियो में साथ में देखें कोरोना वायरस से जुड़ी बड़ी खबरें.