scorecardresearch
 
Advertisement

देश भर में कोरोना का कहर जारी, जानिए अपने राज्य का हाल

देश भर में कोरोना का कहर जारी, जानिए अपने राज्य का हाल

इस वीडियो में देखें कोरोना वायरस से जुड़ीं आज दिन की तमाम बड़ी खबरें जो आपके लिए जानना बेहद जरुरी है. कोरोना संकट पर मंत्री समूह ने समीक्षा बैठक आज शनिवार को बुलाई. राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में मंथन हुआ और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया. लोगों के सामने आ रही परेशानियों को कम करने पर हुई चर्चा. निज़ामुद्दीन मरकज़ का रोहिंग्या लिंक सामने आने से हलचल तेज हो गई है. पहले हरियाणा और फिर दिल्ली की मरकज में शामिल होने वाले कई रोहिंग्या गायब. पुलिस और एजेंसीज बेहद चुनौतीपूर्ण माहौल में रोहिंग्यों की तलाश कर रही है.

In this video watch top developments of coronavirus outbreak in India. Today on Saturday, Minister of Defence of India, Rajnath Singh chairs meeting on COVID-19. Efforts of ministries reviewed. Ministry of Home Affairs, tells states to screen Rohingya refugees who attended the gathering of Tablighi Jamaat Markaz. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement