scorecardresearch
 
Advertisement

MP: Corona संकट में दिव्यांग शिक्षक बच्चों को घर जाकर पढ़ा रहे, CM Shivraj ने की तारीफ

MP: Corona संकट में दिव्यांग शिक्षक बच्चों को घर जाकर पढ़ा रहे, CM Shivraj ने की तारीफ

कोरोना संकट के बीच मध्य प्रदेश के मंदसौर से एक अच्छी खबर सामने आई है. कोरोना लॉकडाउन की वजह से स्कूल बंद हैं, जिससे बच्चों के पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. इस बीच मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने बच्चों को घर पर जाकर पढ़ाने की अनुमित अपना घर, अपना विद्यालय योजना के तहत दिया है. सरकारी आदेश का कितना पालन होता है ये बात शायद हीं किसी से छूपि हो. लेकिन इन सब बात के इतर मंदसौर में एक रामेश्वर नागरिया नाम के दिव्यांग शिक्षक हैं जो कि हर रोज सुबह सुबह अपनी स्कूटी लेकर निकल जाते हैं और शहर के अलग-अलग इलाकों में पहुंच कर जहां जगह मिल जाती है, वहीं बच्चों को पढ़ाने लगते हैं. देखें वीडियो.

The entire country is currently suffering due to Coronavirus. Children schools are closed due to Corona lockdown due to which education is being disrupted. Madhya Pradesh government started an initiative Apna Ghar, Apna Vidyalaya in which the teacher can go to the student home and teach them. CM of Madhya Pradesh praises a specially-abled Teacher Rameshwar Nagariya who is teaching students despite the COVID-19 crisis. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement