देश में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 36 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. कोरोना का आंकड़ा अब 96 लाख 40 हजार के पार पहुंच गया है. इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटों में कोविड की वजह से 483 लोगों की मौत के आंकड़े सामने आए हैं. देशभर मरने वाले की संख्या अब एक लाख 40 हजार पार कर चुकी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में 41 हजार लोगों की रिकवरी भी दर्ज की गई. खबरें फटाफट में देखें देश भर का हाल.
Corona havoc continues in India. More than 36 thousand cases reported across the country in last 24 hours. The toll of corona cases now reaches to 96 lakh 40 thousand. 483 people died in last 24 hour due to covid. The total number of deaths crossed one lakh 40 thousand. Watch Khabrein Fatafat.