scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना से जंग में आदिवासी महिलाओं ने महुआ से बनाया सैनिटाइजर

कोरोना से जंग में आदिवासी महिलाओं ने महुआ से बनाया सैनिटाइजर

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बार-बार अपने हाथों को साफ करना बेहद जरुरी है. कोरोना से जंग में सैनिटाइजर एक बड़ा और अहम हथियार है. मध्य प्रदेश के आलीराजपुर जिले में कुछ आदिवासी महिलाओं ने अनोखा प्रयोग किया है. कोरोना से जंग में इन आदिवासी महिलाओं ने पहले यूट्यूब से सैनिटाइजर बनाना सीखा और फिर कुछ परिवर्तन कर अब महुआ से सैनिटाइजर बना रहे हैं. जांच के बाद चिकित्सकों ने इसे प्रभावोत्पादक माना. महिलाएं अब इसे जरूरतमंद लोगों के लिए सस्ते दामों पर उपलब्ध करवा रही हैं. देखें वीडियो.

In a battle against COVID-19, sanitizer is one of the most important weapons to defeat the deadly virus. In Madhya Pradesh, Alirajpur, tribal women learn to make hand sanitizer using Youtube and other online platforms. Now, a group of 10 women is doing a strange experiment. They modified the process of the manufacturing of sanitizer, using a popular drink Mahua, they are making sanitizer. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement