साउथ अफ्रीका और ब्रिटेन के बाद नाइजीरिया में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने एक बार फिर दुनिया को चौंका दिया है. माना जा रहा है कि ये नया वैरिएंट पिछले दोनों ही वायरस से कहीं ज्यादा संक्रामक हो सकता है. इसके बाद से लोगों में वैक्सीन के प्रति आशंका भी बढ़ गयी है. आशंका इस बात की है कि क्या ये वैक्सीन कोरोना के नए नए रूपों के लिए भी कारगर साबित होगा या नहीं? देखें ये रिपोर्ट.
After South Africa and Britain, a new strain of coronavirus has been found in Nigeria. It is expected that this new variant of the virus is more infectious than its older forms. Doubt about the corona vaccine has also been increased, that whether this vaccine will be effective for the new forms of Corona or not? Watch this report