अभी दुनिया कोरोना वायरस के पहले ही स्ट्रेन को ठीक से समझ भी नहीं पाई थी कि इसका तीसरा और अब चौथा स्ट्रेन सामने आ गया है. ब्रिटेन में कोरोना 3.0 के दो मरीज मिले हैं. कोरोना का तीसरा स्ट्रेन दक्षिण अफ्रीका से ब्रिटेन पहुंचा है. कोरोना के दूसरे स्ट्रेन से बुरी तरह प्रभावित ब्रिटेन ने इसकी रोकथाम के लिए लंदन और दूसरे प्रभावित इलाकों में कड़ा लॉकडाउन लागू कर दिया. अभी ब्रिटेन इस दूसरे स्ट्रेन की चुनौती से उबर भी नहीं पाया था कि तीसरा स्ट्रेन सामने आ गया है. देखें वीडियो.
Just a week after the United Kingdom reported a new strain of the coronavirus. A second, even more, contagious mutation has now been linked with South Africa. The strain has prompted Britain to impose even stricter curbs. The new strain is spreading rapidly. Watch the video to know more.