scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना वायरस: शरीर में दिखें ये 3 लक्षण तो करवाएं डॉक्टर से जांच

कोरोना वायरस: शरीर में दिखें ये 3 लक्षण तो करवाएं डॉक्टर से जांच

कोरोना वायरस का खतरा हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है, लेकिन इससे डरने के बजाय इससे लड़ने और सचेत रहने की जरूरत है. इस वीडियो में देखें वो तीन मुख्य लक्षण जिनको पहचान कर खुद लोग अस्पताल में अपनी चांज करा सकते हैं ताकि अगर उन्हें ऐसा कोई खतरा हो तो उसको बचाया जा सके और संक्रमण को भी फैलने से रोका जा सके. कोरोना पर दुनिया भऱ में डॉक्टर्स और वैज्ञानिक लगे हुए हैं. एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी इंसान में पहले 5 दिनों के भीतर शरीर में 3 खास लक्षण नजर आने पर कोरोना वायरस की शिकायत हो सकती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस के तीन खास तरह के लक्षण पहले पांच दिनों के अंदर सामने आ जाते हैं. देखें क्या हैं वो 3 लक्षण.

The spread of Coronavirus has created a panic across the world. People are afraid of getting infected by the deadly virus. In this video we will tell you three initial symptoms of Coronavirus. If you feel these three symptoms in your body then you must visit a doctor.

Advertisement
Advertisement