scorecardresearch
 
Advertisement

कैसे होगा इतनी बड़ी आबादी का टीकाकरण, देखें Vaccine का ब्लू-प्रिंट

कैसे होगा इतनी बड़ी आबादी का टीकाकरण, देखें Vaccine का ब्लू-प्रिंट

एक अरब 36 लाख से ज़्यादा की आबादी के लिए रातों-रात न तो अस्पताल खड़े किए जा सकते हैं. न बेड तैयार किए जा सकते हैं. न इतनी बड़ी आबादी के लिए ऑक्सीज़न प्लांट ही लगाए जा सकते हैं. ये एक ऐसी सच्चाई है जिससे मुंह नहीं चुराया जा सकता. इसलिए मौजूदा वक्त में कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा और असरदार हथियार अगर कोई है. तो वो है वैक्सीन. सरकार ने 1 मई से 18 से 45 साल तक के लोगों के वैक्सीनेशन के प्लान का एलान तो कर दिया. पर क्या सरकार इसके लिए तैयार थी? वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार ने वैक्सीन निर्माताओं को एडवांस पेमेंट देने का फैसला किया है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद वैक्सीनेशन को लेकर जागरुकता बढ़ी है. कोरोना की वजह से पिछले कुछ दिनों में बिगड़े हालात के चलते लोगों में वायरस का खौफ बढ़ा है. लिहाजा वैक्सीनेशन के इतने बड़े ड्राइव के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर सवाल तो उठेंगे ही. वीडियो में देखें कैसे होगा इतनी बड़ी आबादी का टीकाकरण.

Coronavirus crisis deepens in India. Record cases are being reported nationwide with an increase in the death toll. In the battle against COVID-19, vaccines are a new toll. But to vaccinate India's large population is not so easy as for now only 1.9% of the population fully vaccinated. 26.6 Million people are fully vaccinated in India. In this video look at the blueprint of India's vaccination plan.

Advertisement
Advertisement