कोरोना का वायरस लगातार अपने वैरिएंट को चेंज कर रहा है. बार-बार रूप बदलकर और भी खतरनाक होता जा रहा है. कोरोना का ये वायरस अगर फिर से रूप बदलकर आया और उसपर हमारी वैक्सीन उसपर बेअसर हो गई तो फिर ऐसी ही तबाही मचेगी. वैज्ञानिक कोरोना के वैरिएंट को लेकर फिक्रमंद हैं. वैज्ञानिक एक ऐसी यूनिवर्सल वैक्सीन पर काम शुरु भी कर दिया है जो ना सिर्फ कोरोना के वर्ज़न पर काम करेगी बल्कि कोरोना की पूरी वायरस फैमली के खतरे से हमें बचाएगी. देखें वीडियो.
Deadly COVID-19 is constantly mutating and becoming strong. Spike in COVID-19 cases is being recorded in India, as a variant of the novel coronavirus hits the country. Battle against COVID-19 intensifies as scientists working on a super vaccine. Watch the video to know more.