देश में जानलेवा कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है. संक्रमण के ताजा मामले एक बार फिर डराने लगे हैं. जिस रफ्तार से कोरोना देश में फैल रहा है. उससे ये आशंका डराने लगी है कि कहीं कोरोना बेकाबू ना हो जाए. बड़ी बड़ी हस्तियां इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहे हैं. क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित होने के बाद 47 साल के सचिन तेंदुलकर ने कहा कि हल्के लक्षण के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. देखें वीडियो.