साल 2020 बस चंद दिनों का मेहमान है. 21वीं सदी के इस साल में दुनिया ने वो तस्वीरें देखी. दुनिया को उन मुश्किलों से गुजरना पड़ा जिससे कभी उसका पाला नहीं पड़ा था. हिन्दुस्तान के लिए भी ये साल बड़ी चुनौती बनकर उभरा. भारत जैसे देश में कोरोना महामारी को रोकना मुश्किल काम था लेकिन पूरे देश ने मिलकर ये कर दिखाया. इसमें ताली-थाली और दिवाली का भी बड़ा योगदान रहा. देश भर से ताली और थाली बजाने और अप्रैल में ही रात नौ बजे नौ मिनट तक दिवाली मनाने की ऐसी अद्भुत और अकल्पनीय तस्वीरें सामने आईं जिनसे मुश्किल घड़ी में देश का हौसला बढ़ा. देखें वीडियो.