देश में कोरोना वायरस के केसेज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना को लेकर देश में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम बहुत कड़े कर दिए गए हैं. वैज्ञानिक भी कोरोना वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं. आईसीएमआर और नेशनल बॉयलॉजिकल इंस्टीट्यूट की तरफ से बनाए जा रहे कोरोना वैक्सीन का ट्रायल अंतिम फेज में है. भारत में कोरोना वैक्सीन जल्द लॉन्च हो जाने की संभावना है. वैक्सीन डेवलपमेंट का क्या स्टेटस है, पीएम मोदी ने भी इसकी जानकारी ली है. देखें रिपोर्ट.
Coronavirus cases are surging in country. Rules of social distancing have been tightened in the country regarding the threat of corona. Doctors are also trying hard to make corona vaccine. Corona vaccine can be launched in India very soon. Prime minister Narendra Modi is also monitoring the status of corona vaccine. Watch report.