scorecardresearch
 
Advertisement

देशभर में फ‍िर डराने लगा Corona, देखें क‍िस राज्य में हैं क्या हालात

देशभर में फ‍िर डराने लगा Corona, देखें क‍िस राज्य में हैं क्या हालात

देश में कोरोना के दूसरे वेब की शुरुआत हो चुकी है. बढ़ते हुए मामलों के साथ भारत फिर से आंकड़ों के लिहाज से चौथे नंबर पर पहुंच गया है. इसी के साथ में भारत में इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 1 करोड़ 10 लाख 46 हजार पहुंच चुकी है. केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आंकड़ों में तेजी को देखते हुए सख्ती बढ़ा दी गई है. वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में तकरीबन 80 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं, उससे सरकार की चिंता बढ़ गई है. देखें रिपोर्ट.

Corona cases have started to gain pace again in the country. According to new data, the total of Covid 19 cases in India has reached 1 crore 10 lakh 46 thousand. Strict guidelines have been imposed in several states like Kerala, Maharashtra, Punjab, Chhattisgarh and Rajasthan to curb the active cases. At the same time, Maharashtra witnessed 80 deaths due to Coronavirus in the last 24 hours. Watch the report.

Advertisement
Advertisement