देशभर में लगातार तीन लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है. मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 12 हजार तो राजस्थान में 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. कमोबेश पटना का भी यही हाल है. यहां लगातार कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. इन सबके बीच अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन की भारी समस्या सामने आ रही है, जिससे लोगों को इलाज मिलने में काफी देरी का सामना करना पड़ रहा है. देखें वीडियो.
More than three lakh corona cases are being reported continuously across the country. The situation remains very worrying. In the last 24 hours,12 thousand cases in Madhya Pradesh and 17 thousand cases in Rajasthan have been. The condition of Patna is also. Here the number of deaths due to corona is increasing day by day. Amidst all this, there is a huge problem of beds, oxygen in hospitals, due to which people are facing a lot of delay in getting treatment. Watch the video.