कोरोना की दूसरी लहर का से सबसे ज्यादा बच्चों को दो चार होना पड़ा है. इस बीच तीसरी लहर की भी भविष्यवाणी कर दी गई है स्थिति को को देखते हुए 2 से 18 साल के बच्चों के लिए भारत बायोटेक ने को-वैक्सीन के दूसरे और तीसरे फेज़ के ट्रायल की शुरूआत कर दिया है. वहीं अमेरिका और कनाडा में भी 12 से 15 साल के बच्चों के टीकाकरण के लिए फाइज़र की वैक्सीन को मंज़ूरी मिल चुकी है. इसके अलावा ब्रिटेन में एस्ट्राजेनेका भी 6 साल से 17 साल के बच्चों के वैक्सीन पर काम कर रही है. देखें वीडियो.
The second wave of coronavirus severely affected the children. In view of the situation, Bharat Biotech has started the second and third phases of Covaxin trials for children aged 2 to 18 years. Apart from that Pfizer also approved the trial of a vaccine for the children of 12 to 15 years in the US and Canada and AstraZeneca on children aged 6 to 17 years. Watch video