एक तरफ दिल्ली और देश में कोरोना के केस कम हो रहे हैं तो वहीं तीसरी लहर की आशंका भी सता रही है. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर कोविड प्रोटोकॉल का ठीक तरह से पालन नहीं किया गया तो अक्टूबर-नवंबर में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. जानकारों का मानना है कि तीसरी लहर दूसरी लहर से भी ज्यादा संक्रामक होगी. अगर ऐसे ही लापरवाही जारी रही, सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार किया जाता रहा, कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जाती रही. तो वो दिन दूर नहीं जब कोरोना वायरस नए रुप-रंग में वापस लौट आए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A possible third wave of Covid-19 may hit its peak in October-November this year if Covid-appropriate behaviour is not followed, but it is likely to see half the number of daily cases that were recorded during the second surge. However, if a new virulent variant of SARS-CoV-2 emerges, the infection will spread faster during the third wave. Watch the video for more information.