scorecardresearch
 
Advertisement

Corona vaccine for children: बच्चों के लिए Novavax वैक्सीन का ट्रायल शुरू, 90 फीसदी एफिकेसी का दावा

Corona vaccine for children: बच्चों के लिए Novavax वैक्सीन का ट्रायल शुरू, 90 फीसदी एफिकेसी का दावा

बच्चों को कोरोना से महफूज रखने के लिए नोवावैक्स वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो रहा है. देश में क्लीनिकल ट्रायल पर जाने वाली ये बच्चों की चौथी वैक्सीन है. उम्मीद है कि ये वैक्सीन सभी मानकों पर खरी साबित होगी. यानी बहुत जल्दी ही देश में बच्चों को भी कोरोना का कवच मिल जाएगा. सीरम इंस्टीच्यूट ऑफ इंडिया अमेरिका की नोवावैक्स के साथ मिलकर इस टीके पर काम कर रहा है. दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स की एफिकेसी यानी कोरोना वायरस के खिलाफ असर करीब 90 फीसदी है. ये वैक्सीन सितम्बर तक देश बच्चों के लिए उपलब्ध हो जाएगी. साल के अंत तक बच्चों के लिए 20 करोड़ डोज़ देश में उपलब्ध होगी. देखें वीडियो.

India's begins Novavax vaccine clinical trial. Novavax vaccine is for children. The Russian Direct Investment Fund, and Serum Institute of India working jointly over the Novavax. India is vaccinating its people of the age of 18-55 years group and preparing to vaccinate children also. Novavax is the fourth vaccine, whose clinical trial is underway. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement