तो ये बात शीशे की तरह साफ है कि कोरोना वैक्सीन के बावजूद सावधानियों में लापरवाही नहीं बरतनी है. हां ये जरुर है कि वैक्सीन ने लोगों के हौसलों को बुलंद कर दिया है. इसीलिए भारत में भी वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. बस कुछ हफ्तों की बात है. लेकिन वैक्सीन आने से पहले का ये समय बेहद अहम है. अहम इस मायने में कि वैक्सीन आ गई तो हर घर तक हर नागरिक तक पहुंचाने का इंतजाम हमें आज से ही करना होगा. और इस काम में चुनाव आयोग की भी मदद ली जा सकती है. देखें वीडियो.
On one side the Coronavirus vaccine is being prepared, on the other hand, the distribution of the vaccine is also being arranged. Blue print of vaccine distribution ready, Government can take help of Election Commission. Watch the video to know more.