कोरोना वैक्सीन पर ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने बड़ा ऐलान किया है. डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को आपातकाल इस्तेमाल की अंतिम मंजूरी दे दी है. अब ये वैक्सीन देश में आम लोगों को लगाए जा सकेंगे. डीसीजीआई के निदेशक वीजी सोमानी ने बताया कि दोनों ही वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं और इसका इस्तेमाल इमरजेंसी की स्थिति में किया जा सकेगा. डीसीजीआई के मुताबिक दोनों ही वैक्सीन की दो दो डोज इंजेक्शन के रूप में दी जाएगी. इन दोनों वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री के तापमान में सुरक्षित रखा जा सकेगा.
The dry run of the Coronavirus vaccine has been successfully completed in the country. The dry run of vaccine is being done at 259 centers in 116 districts across the country. The dry run is going on at three centers in Delhi. Covishield from Oxford and AstraZeneca vaccine is ready. India biotech and ICMR Covaxin are ready. On 8 vaccines worked is going on in India. Therefore, the 1.25 billion population of the country should get away from worry. Watch the video to know more.