scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus के बदलते रूप की वजह से बेअसर हो जाएगी vaccine?

Coronavirus के बदलते रूप की वजह से बेअसर हो जाएगी vaccine?

कोरोना वायरस के बदलते रूप की वजह से वैक्सीन को लेकर भी सवाल उठने शुरु हो गए हैं. दरअसल पूरी दुनिया में वैक्सीन बनाने की प्रकिया पर काम चल रहा था. भारत में भी कई संस्थाएं वैक्सीन पर काम कर रही थी. अब लोगों के मन में सवाल यह है कि क्या कोरोना के नए स्ट्रेन पर वैक्सीन कारगर साबित होगी? वैज्ञानिकों के अनुसार अभी तक तक किसी भी रिसर्च में यह बात सामने नहीं आई कि वैक्सीन नए स्ट्रेन्स के सामने प्रभावहीन हो जाएगी. देखें रिपोर्ट.

Coronavirus changing its nature day by day. Now question arises about the vaccine. Actually, many countries were working on the vaccine. Many institutions in India too are also working on the vaccine. Question arises whether the vaccine will prove effective on the new strain of Corona or not. According to scientists, no research so far reveals that the vaccine will be ineffective against the new strain. Watch full report.

Advertisement
Advertisement