जून में आम तौर पर ज्यादातर बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आ जाते हैं. जिस जून जुलाई में COMPETITIVE EXAMS का शोर होता है. उस जून में बहस इस बात पर हो रही है कि 12वीं की परीक्षाएं कब होंगी. इस बार 12वीं की परीक्षा का पैटर्न क्या होगा और कितना जोखिम लेकर बच्चे EXAMS देने जाएंगे. इस मसले पर बैठक कर रहे हैं. माना जा रहा है कि सरकार इन सारे पहलुओं पर विचार करेगी. देखें वीडियो.
Generally, in June, students used to wait for board exams result or busy in preparation for exams. But this time, the student is waiting for the confirmation of the date of 12 the board exam. Prime Minister Narendra Modi also taking a meeting on this matter. The student is believing that something better will come out in PM’s meeting. Watch video.