scorecardresearch
 
Advertisement

विशेषज्ञों का दावा, मई महीने में फिर से अपने पीक पर होगा Corona

विशेषज्ञों का दावा, मई महीने में फिर से अपने पीक पर होगा Corona

विशेषज्ञों ने दावा किया है कि मई के महीने में कोरोना पीक पर होगा. पिछले साल भी जैसे जैसे गर्मी बढ़ती गई कोरोना कहर मचाता गया. देश की राजधानी दिल्ली में करीब दो महीने बाद संक्रमण दर सबसे अधिक दर्ज की गई है. दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हुई थी. वहीं मुंबई में महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 10,187 नये मामले सामने आए. साथ ही 47 और लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या राज्य में कुल 52,440 हो गई है. देखें रिपोर्ट.

Experts have claimed that Corona will be at its peak in the month of May. The country's capital Delhi has recorded the highest infection rate after about two months. Apart from that, 10,187 new cases and death 47 people were reported in the last 24 hours in Maharashtra. Watch report.

Advertisement
Advertisement