कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कई कदम उठाए जा रहे हैं. त्यौहारी सीजन, बढते ठंड और प्रदूषण ने कोरोना को जमकर पैर पसारने का मौका दिया. और अब लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ कोरोना कंट्रोल की कई कवायदें की जा रही हैं. नोएडा में शादी समारोह पर पाबंदी लगा दी गई है. अब केवल 100 मेहमान ही हो सकेंगे शामिल. देखें वीडियो.
Noida administration caps gathering limit to 100 including wedding functions. This decision has been taken due to the rising spread of the COVID-19 infection, he added. Earlier, the limit was 200. Watch the video to know more.