scorecardresearch
 
Advertisement

बढ़ रहे Corona संक्रमण के केस, मृत्यु दर हो रही कम! Vaccination से थमेगी रफ्तार

बढ़ रहे Corona संक्रमण के केस, मृत्यु दर हो रही कम! Vaccination से थमेगी रफ्तार

भारत में काबू में आने के बाद कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं लेकिन ध्यान देने की बात है कि कुछ ही राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं. विशेषज्ञों का भी कहना है कि भारत में कोरोना संक्रमण का अगल चरण ऐसा ही होने वाला है यानि संक्रमण कुछ इलाकों में ही सीमित रहेगा. मतलब महामारी यानि पैंडेमिक अब एंडेमिक की ओर बढ़ रही है. कुछ राज्यों में कोरोना के मामले जरूर बढ़ रहे हैं लेकिन राहत की बात ये है कि ज्यादातर संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है और मृत्यु दर भी कम हुई है. इससे देखते हुए विशेषज्ञ दावा कर रहे हैं कि कोरोना अब महामारी की जगह स्थानीय स्तर पर सीमित होता जा रहा है. देखें तेज का खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.

Advertisement
Advertisement