scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers Protest हो या BJP का प्रदर्शन, उड़ी Social Distancing की धज्जियां!

Farmers Protest हो या BJP का प्रदर्शन, उड़ी Social Distancing की धज्जियां!

पंजाब से चले किसान हरियाणा के अलग-अलग रास्तों से होकर हर हाल में दिल्ली पहुंचना चाहते हैं. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के बढ़ने की रफ्तार सबसे ज्यादा है. देशभर में यहां कोरोना से सबसे ज्यादा मौत हो रही है. ऐसे में अगर हजारों किसान दिल्ली पहुंचते हैं और फिर दिल्ली से वापस अपने शहर, गांव और घर जाते हैं तो इससे कोरोना के कई राज्यों, कई शहरों में फैलने का खतरा है. पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा में इसका व्यापक असर हो सकता है. कहा जा सकता है महामारी काल में किसानों का ये कदम महामारी को बढ़ावा देनेवाला है. कोरोना काल में प्रदर्शन सिर्फ पंजाब के किसान कर रहे हों ऐसी बात नहीं है. दक्षिण-पश्चिम कोलकाता में बीजेपी के कार्यकर्ता मजेरहाट पुल के बनने में हो रही देरी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते द‍िखे.

Thousands of farmers who were on their way to the national capital for the 'Delhi Chalo' march to protest against the Centre's farm laws have entered Haryana With 'no social distancing'. BJP workers in south-west Kolkata also flouted all Covid-19 protocol during protest against delay in construction of Majerhat bridge. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement