scorecardresearch
 
Advertisement

मानसिक रोग के शिकार बन रहे हैं Corona से संक्रमित मरीज, देखें वीडियो

मानसिक रोग के शिकार बन रहे हैं Corona से संक्रमित मरीज, देखें वीडियो

पूरी दुनिया में कोरोना के केसेज लगातार बढ़ रहे हैं. भारत में पिछले एक दिन में एक लाख पंद्रह हजार से ज्यादा मामले सामने आए है. ऐसे में कोरोना के लेकर नए- नए खुलासे हो रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में मृत्यु दर बढ़ रहे हैं साथ ही लोग मानसिक रोग के भी शिकार हो रहे हैं. ऐसे में दुनिया भर के साथ-साथ यह भारत के लिए खतरे की घंटी है. अगर स्थिति को काबू नहीं किया गया तो इसके परिणाम काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. देखें वीडियो.

Corona cases are continuously surging all over the world. Over one lakh fifteen thousand cases were reported in the last 24 hours. In such a situation news revelation were coming out every day. According to reports the death rates are continuously increasing in India. Also, people are becoming victims of mental illness. According to experts If the situation is not controlled, its consequences can be very dangerous. Watch video.

Advertisement
Advertisement