scorecardresearch
 
Advertisement

Covid-19 Update: 5 राज्यों में दर्ज हुए सबसे ज्यादा केस, देखें 24 घंटें के क्या हैं Corona के आंकड़े

Covid-19 Update: 5 राज्यों में दर्ज हुए सबसे ज्यादा केस, देखें 24 घंटें के क्या हैं Corona के आंकड़े

देश में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41,506 नए मामले सामने आए, जबकि 895 कोविड मरीजों की मौत हुई है. भारत में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.02 प्रतिशत है. देश में इस समय 4 लाख से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं. चिंता की बात ये है कि पांच राज्यों से कोरोना के सबसे ज्यादा नए केस आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पांच राज्यों से 73.76 फीसदी नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें अकेले केरल से 33.94 प्रतिशत केस हैं. देखिए Video.

As per the data released by the health ministry on Sunday, India reported 41,506 new Covid-19 cases and 895 deaths in the last 24 hours. The active cases in the country stands at 4,54,118. Five states accounted for 73.76 per cent of the daily new cases reported on Sunday. Watch the video.

Advertisement
Advertisement