भारत में कोरोना का कहर लगातार कम होता दिख रहा है. इसकी पहली वजह देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार कमी होना. इसके अलावा देश में वैक्सीन को लेकर भी अच्छी खबर है. सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बॉयोटेक ने वैक्सीन के इमरजेंसी उपयोग के लिए भारत सरकार से मंजूरी मांगी है. वहीं कई राज्यों की सरकारों ने भी वैक्सीनेशन प्रकिया के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. देखें रिपोर्ट.
Havoc of corona reduces in India. The data of affected people from the virus is also decreasing day by day. Apart from this, Serum Institute and Bharat Biotech sought emergency approval from the government for emergency use of the vaccine. On the other hand, government of many states also started preparation regarding vaccination process. Watch report.