जुलाई के आखिर तक या अगस्त के शुरू में बच्चों का टीका बाज़ार में आने की उम्मीद है. जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन पर कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉ एन के अरोड़ा ने बताया है कि जायडस की वैक्सीन का ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है. अगर ट्रायल के नतीजे संतोषजनक रहते हैं तो अगले कुछ महीनों में ये टीका बच्चों के लिए उपलब्ध हो जाएगा. फिलहाल देश में 18 प्लस कैटेगरी वालों को कोरोना वैक्सीन लग रहा है. अब 12 से 18 एजग्रुप के बच्चों को इस दायरे में लाने की कोशिश की जा रही है. देखें वीडियो.
Pharmaceutical company Zydus Cadila COVID-19 vaccine clinical trials for age groups of 12-18 has concluded. The Centre informed Supreme Court that from August, the Zydus Cadila vaccine may be available in the country. Head of coronavirus working group NTAGI, Dr. N K Arora also speak about the vaccine for children. Watch the video to know more.