scorecardresearch
 
Advertisement

आ Corona मुझे मार! जान हथेली पर लेकर कैसे घूम रहे लापरवाह लोग, देखें यह रिपोर्ट

आ Corona मुझे मार! जान हथेली पर लेकर कैसे घूम रहे लापरवाह लोग, देखें यह रिपोर्ट

पूरा देश कोरोना के खिलाफ जहां मजबूती से जंग लड़ रहा है. वैक्सीन की संजीवनी इस जंग में हमें जीत की ओर ले जा रही है. लेकिन वहीं लोगों की लापरवाहियां नई परेशानियां खड़ी कर रही है. हिल स्टेशन्स पर सैलानियों की भीड़ जुट गई है. सिर्फ ऐसा नहीं है कि हिल स्टेशन्स पर ही भी भीड़ है. देश के ज्यादातर हिस्सों में आममून यही हाल है. लोगों की ऐसी भीड़ पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जताई है. देखें वीडियो.

Amid fear of a third deadly wave of the Coronavirus, people opt for vacations in the hills. But some covidiots are inviting COVID to our doorsteps, with their carelessness. Hill stations are fully booked out now, tourism is revived. But visitors simply do not care anymore- shockingly not even bothering to wear a mask at least or maintain social distancing. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement