कोरोना वायरस के टीकाकरण की प्रकिया 16 जनवरी से शुरु होने वाली है. वैक्सीन को लेकर कई जगहों से ठगी के मामले भी आने शुरू हो गए हैं. ऐसे में इस समय सावधानी बरतने की बेहद जरूरी है. वैक्सीनेशन के तारीख के घोषणा के बाद से साइबर फ्रॉड गिरोह लगातार सक्रिय है. इन अपराधियों से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन को लेकर आए मेसेजेस, मेल और कॉल पर लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. देखें रिपोर्ट.
India will launch its COVID-19 vaccination drive from January 16. Many fraud cases also reported from many places regarding vaccine in recent days. It is very important to be cautious at this time. Cyber fraud gangs are active since the government announced the vaccination. To avoid these criminals, there is a need to be more vigilant on the messages, mails and calls coming regarding vaccination. Watch report.