केंद्र शासित प्रदेश दमन दीव में 100 फीसदी लोगों को कोरोना वायरस का पहला टीका लग चुका है. प्रशासक प्रफुल्ल पटेल के दिशा निर्देशों की वजह से यह संभव हो पाया. अब तक कुल 3,86,120 लोगों को फ्री टीका लग चुका है. दमन दीव में टेस्ट पॉजीटिव रेट 3.04 फीसदी है, और रिक्वरी रेट 99.48 फीसदी. दमन दीव में अब तक कुल 3,478 लोगों को कोरोना हुआ है, और एक मरीज की मौत हुई है. देखें वीडियो.
All people in Daman Diu who are eligible to gets vaccine, got their first jab. Means, 100 percent eligible population got their first dose of vaccine. No case of corona has been reported in Daman Diu since July 1 till day. As per health officials, 3,478 COVID-19 cases have been reported so far, and one death. Watch the video to know more.