देश में कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत के बीच एक नया विवाद सामने आया है. दरअसल सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वैक्सीन से नपुंसकता का खतरा है. उहोंने आगे कहा कि क्या पता जनसंख्या कम करने के लिए बीजेपी इस तरह की कोई साजिश रच रही हो. इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कोरोना वैक्सीन न लगवाने की बात कही थी. देखें खबरें फटाफट.
A new controversy emerged between corona vaccines approval in the country. SP MLC Ashutosh Sinha accused BJP saying there may be risk of impotency from the vaccine. He further said BJP can conspire to control the population through corona vaccine. Earlier, SP chief Akhilesh Yadav said that he is not going to take the vaccine while targeting the BJP. Watch Khabrein Fatafat.