scorecardresearch
 
Advertisement

Darbhanga Blast: दरभंगा धमाके में लश्कर का हाथ, जांच में शामली कनेक्शन भी आया सामने

Darbhanga Blast: दरभंगा धमाके में लश्कर का हाथ, जांच में शामली कनेक्शन भी आया सामने

दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए पार्सल ब्लास्ट का 'पाकिस्तान कनेक्शन', सामने आया है. दो लश्कर आतंकी हैदराबाद से गिरफ्तार किए गए हैं. जांच में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान से हवाला के जरिये शामली के रहनेवाले सलीम को 1लाख 60 हजार रुपए मिले थे. पाकिस्तान से ISI के हैंडलर ने ये रकम भेजी थी. ISI के हैंडलर ने मोबाइल से हैदराबाद में मौजूद इमरान को लिक्विड बम बनाने का वीडियो भेजा था. इसी को देखकर हैदराबाद में मौजूद इमरान और नासिर ने पार्सल बम बनाया और ट्रेन में रख दिया. देखें ये वीडियो.

The parcel blast at Darbhanga railway station has witnessed a 'Pakistan connection' in it. Two Lashkar terrorists have been arrested from Hyderabad. It has been revealed in the investigation that Salim, a resident of Shamli, had received one lakh 60 thousand rupees from Pakistan. This amount was sent by the handler of ISI from Pakistan. The handler of ISI had sent a video of making liquid bombs to Imran present in Hyderabad from mobile through which they made a parcel bomb and kept it in the train. Watch this video.

Advertisement
Advertisement