केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने दिल्ली की हर तरफ से नाकेबंदी कर दी है. किसानों के साथ कल सरकार के प्रतिनिधियों की बैठक हुई थी, लेकिन बात बनी नहीं. अब सारा दारोमदार कल होने वाली चौथे दौर की बैठक पर है. अपनी मांगों को लेकर पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आए किसान दिल्ली के बॉर्डर पर डटे हैं. किसान वैसे तो तीन खेती कानूनों को रद्द किए जाने की मांग कर रहे हैं. उनकी मुख्य मांग एमएसपी से जुड़ी है. वो एमएसपी को लेकर केंद्र से कानून बनाने की मांग कर रहे हैं लेकिन केंद्रीय कृषि मंत्री का कहना है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य कभी कानून का हिस्सा रहा ही नहीं. आखिर कब तक बनेगी केंद्र और किसानों में सहमति, देखें देश की बात.