दीपों की ये मनमोहक छटा भगवान श्रीकृष्ण के गांव गोकुल की है. दीवाली से एक दिन पहले यहां यमुना की घाट सवा लाख दीपों से जगमगा उठे.