दिल्ली में लगभग दो महीनों के बाद कल से दुकानें खुलने के लिए तैयार हैं. खाली सड़कें, बंद दुकानें, रुका हुआ सा जीवन, कल से ये सब बदल जायेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि सोमवार, 7 मई से ऑड-ईवन फॉर्मूले पर दुकानें खुलेंगी और जिंदगी पटरी पर लौटेगी. महीनों से घर बैठे कारोबारियों और दुकानदारों ने कल से काम शुरू करने की क्या तैयारी की है, देखें रिपोर्टर देखी में.
After almost two months, shops are ready to open from tomorrow in Delhi. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has announced that from Monday, May 7, shops will open on the odd-even formula, and life will get back on track. Know what preparations have been made by the shopkeepers to start work from tomorrow.