दिल्लीवालों को बुधवार को बड़ी खुशखबरी मिली. राजधानी में फेसलेस सर्विस स्कीम चालू हो गई है. इसके तहत आपको परिवहन विभाग की कई सेवाएं घर बैठे मिलेंगी. इन सेवाओं में ड्राइविंग लाइसेंस भी शामिल है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इस योजना को लॉन्च कर दिया. पहले इन सेवाओं और लोगों के बीच दलालों का मकड़जाल था. यही नहीं लोगों को ऐसे सर्विसेज के बाबूओं के चक्कर भी खूब काटने पड़ते थे. इस फेसलेस सेवा की सबसे बड़ी बात ये है कि इस सर्विस में ऐप्लीकेशन का निपटारा करना जरूरी होगा. फेसलेस सर्विस के बाद फाइलों के बोझ से दबे परिवहन दफ्तर की तस्वीर भी बदल जाएगी. देखें वीडियो.
Delhi AAP government led by Arvind Kejriwal started a new initiative that help Delhiites to save their time and energy. Chief Minister Arvind Kejriwal on Wednesday launched 33 faceless services of the Transport department in the state. Means citizens need not visit RTO offices for 33 services. It includes, driving license, vehicles permit, and registration certificates, etc. These services will help people to provide freedom from long queues, brokers, and other things. Watch the video to know more.