इजराइल एबेंसी के पास हुए धमाके की गूंज अब दुनिया भर में सुनाई दे रही है. धमाका भले ही छोटा हो लेकिन इजराइल से लेकर ईरान तक तार पहुंच गए हैं. आखिर हिंदुस्तान के सबसे सुरक्षित इलाकों में से एक इजराइल एंबेसी के पास ये धमाका हुआ कैसे? आखिर ब्लास्ट का मकसद क्या था? कैसे रची गई साजिश? इन सवालों का जवाब अब देश की जांच एजेंसिया तलाशने में जुटी हुई हैं.