scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi में ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कोहरे और शीतलहर का खतरनाक कहर

Delhi में ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कोहरे और शीतलहर का खतरनाक कहर

दिल्ली में इस बार ठंड ने पिछले दस सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली इस समय कोल्ड-डे कंडीशन की स्थिति से जुझ रही है. ऐसे में लोगों के जेहन में यह सवाल आ रहा है कि यह कोल्ड डे कंडीशन होता क्या है. दरअसल राजधानी में पिछले कुछ दिनों से भारी शीतलहर के साथ-साथ पारे में भी कमी दर्ज की है. दिन में सूर्य का मुश्किल से ही दर्शन हो रहा है. दिल्ली की ठंड अब शिमला का एहसास देने लगी है. इस तरह की स्थिति को मौसम वैज्ञानिको ने कोल्ड-डे कंडीशन का नाम दिया है. देखें रिपोर्ट.

Cold in Delhi broke the record of the last ten years. The Meteorological Department said that Delhi is facing cold-day condition these days. Actually, there is a heavy cold wave in Delhi. Sun is hardly visible during the day. Now cold of Delhi- NCR started giving the feel of Shimla. This type of situation is named as cold-day condition by weather scientists. Watch report.

Advertisement
Advertisement