दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार को जबरदस्त हंगामा, पथराव और तोड़-फोड़ की गई. किसान आंदोलनकारियों के धरना के विरोध में कुछ लोग पहुंचे थे, जिनकी नारेबाजी के दौरान ये हिंसा भड़की. गाजीपुर बॉर्डर पर भी आज दिनभर सियासी गहमागहमी बनी रही. धरनास्थल पर आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने पहुंचकर किसान नेता राकेश टिकैत से मुलाकात की और कहा कि ये राजनीतिक मतभेद का वक्त नहीं है. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि पहले किसान की बात होगी फिर टाइम मिलेगा तब दिल्ली पुलिस के पास जाएंगे. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे और इंतजाम का जायजा लिया. ऐसी ही और ताजा और अहम खबरों के लिए देखते रहें तेज का पांच मिनट 500 खबरें.
Clashes erupted between protesting farmers and a group of people claiming to be locals at the Singhu border on Friday as police resorted to lathicharge and used tear gas shells to disperse the crowd. On the other hand,Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia visited the Ghazipur border, where farmers are protesting against three recent farm laws of the Centre, to check the arrangements made for them by the city government. Keep watching 5 Minuts 500 Khabrein for more news updates.