दिल्ली कोरोना संक्रमण से बुरी तरह जूझ रही है. बढ़ते कोरोना संकट ने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है. अब दिल्ली सरकार ने कोरोना की रोकथाम पर बड़ा कदम उठाया है. केंद्र सरकार जहां स्पेशल टीम के जरिए मॉनिटरिंग कर रही है तो वहीं दिल्ली सरकार ने दिल्ली की तंग गलियों में और घने सक्रिय इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावनाओं वाले इलाकों में सर्वे शुरू कर दिया है. दिल्ली सरकार की इस मुहिम में सरकारी स्कूल के शिक्षक शामिल हैं. घर-घर कोरोना टेस्ट से संक्रमण के फैलाव पर रोक लगने के आसार हैं. देखें खबरें फटाफट.