केंद्र सरकार के कानून के खिलाफ पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली में दस्तक दे चुके हैं. हफ्ते भर पहले दिल्ली के लिए निकले किसान बुराड़ी पहुंच चुके हैं. किसान इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं कि अगर दिल्ली में कई दिनों तक रुकना पड़े तो उनके खाने-पीने का इंतजाम हो. किसान अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह से डंटे हुए हैं. वहीं गृह मंत्री अमित शाह की अपील पर किसानों ने कहा है कि वो सरकार से बातचीत के लिये तैयार हैं लेकिन ये बातचीत शर्तों पर नहीं होनी चाहिये. रविवार सुबह नौ बजे किसान अमित शाह की अपील को लेकर बैठक करेंगे. इस बैठक में फैसला होगा कि किसान गृह मंत्री की अपील मानेंगे या नहीं. देखिए वीडियो.