दिल्ली वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. दिल्ली को 32 नई हाईटेक बसों को बेड़ा मिल गया है. ये बसें आरामदायक और सुविधाजनक होने के साथ ही सुरक्षा के लिहाज से भी कई खूबियों से लैस हैं. दिल्ली के परिवहन मंत्री का तो यहां तक दावा है कि इन बसों का सफर आपको देश में विदेश जैसा अहसास करवा देगा. दिल्ली की सड़कों पर नई हाईटेक सीएनजी लो फ्लोर एसी बसें रफ्तार पकड़ चुकी हैं. क्लस्टर स्कीम के तहत इन शानदार और आरामदायक बसों को सड़कों पर उतारा गया है. 32 बसों को क्लस्टर स्कीम बेड़े में शामिल किया गया है. आधुनिक सुविधाओं से लैसे इन बसों को राजघाट डिपो से दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरी झंडी दिखाई. देखिए ये रिपोर्ट.